
विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल बाबा केदारनाथ धाम के कपाट दो मई को विधि-विधान से खोले जाएंगे। इस अवसर पर देश-विदेश से भारी संख्या में श्रद्धालु बाबा के दर्शन के लिए केदारघाटी पहुंचने लगे हैं।
इस बार केदारनाथ मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया है। ऋषिकेश, गुजरात से आई पुष्प समिति द्वारा मंदिर को 108 कुंतल फूलों से भव्य रूप में सजाया गया है। मंदिर की इस आकर्षक सजावट को देखने के लिए भी श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। रंग-बिरंगे फूलों की सुगंध और भव्यता मंदिर को और भी दिव्य आभा प्रदान कर रही है।
जिला प्रशासन ने कपाट खोलने के अवसर पर हर प्रकार की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की हैं। सुरक्षा, स्वच्छता, यातायात और स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त किया गया है ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। मंदिर परिसर में पुलिस बल, आपदा राहत टीमें और मेडिकल स्टाफ की तैनाती की गई है। गुरुवार शाम को बाबा केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह डोली मंदिर परिसर में पहुंचेगी। डोली के स्वागत के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जहां भजन-कीर्तन और भक्ति संगीत की गूंज सुनाई देगी। इससे केदारनाथ धाम में भक्तिभाव चरम पर पहुंच जाएगा।
