
बागेश्वर। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में गुलदार का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। शनिवार की रात भेटा गांव में गुलदार एक घर में घुस गया। गनीमत रही कि उसने भीतर सो रहे लोगों पर हमला नहीं किया।
कांडा तहसील के भेटा के ग्राम प्रशासक उमेश कुमार ने बताया कि शनिवार की रात करीब नौ बजे वह लघुशंका के लिए कमरे से बाहर आए थे। जब वह शौचालय से कमरे में जा रहे थे तब कमरे से गुलदार बाहर निकल रहा था। यह देख उनके होश उड़ गए। जिस कमरे में गुलदार घुसा था वहां उनकी पत्नी गंगा देवी और बेटी शिवांसी सो रहे थे। संयोग से गुलदार ने उन्हें नुकसान नहीं पहुंचाया। उन्होंने रात में ही वन विभाग के फोरेस्टर को घटना की जानकारी दी। रेंजर प्रदीप कांडपाल ने बताया कि सूचना मिलने के बाद टीम को भेटा गांव भेज दिया है। वन विभाग की टीम क्षेत्र में गश्त कर रही है। उन्होंने भी लोगों से अलर्ट रहने की अपील की है।