यूसीसी पंजीकरण कराने को नहीं करनी पड़ेगी भागदौड़, आज से वार्डवार लगेंगे शिविर

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। जिलाधिकारी आशीष भटगांई के निर्देशानुसार नगर पालिका परिषद बागेश्वर द्वारा शहर में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) के तहत पंजीकरण की प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए वार्डवार शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी मोहम्मद यामीन ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि विभिन्न वार्डों के निवासियों के लिए अलग-अलग तिथियों और स्थानों पर शिविर लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि चण्डिका वार्ड और वेणीमाधव वार्ड के नागरिक 18 अप्रैल को नुमाईशखेत में आयोजित शिविर में अपना पंजीकरण करा सकते हैं। इसके बाद, बिलौनासेरा वार्ड के लिए 19 अप्रैल को रोडवेज डिपो में शिविर लगेगा। 20 अप्रैल को सैम मन्दिर वार्ड के निवासियों के लिए सभासद आवास में कैंप का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने ने बताया कि बागनाथ वार्ड के लिए 21 अप्रैल को जिला पंचायत डाक बंग्ला में शिविर लगेगा। ठाकुरद्वारा वार्ड के नागरिक 22 अप्रैल को श्री राममन्दिर परिसर में अपना पंजीकरण करा सकते हैं, जबकि कठायतबाड़ा वार्ड के लिए 23 अप्रैल को सभासद आवास में शिविर आयोजित होगा। मण्डलसेरा उत्तरी वार्ड के लिए 24 अप्रैल को सभासद आवास, मण्डलसेरा दक्षिणी वार्ड के लिए 25 अप्रैल को पीपल चौक और नारायणदेव वार्ड के लिए 26 अप्रैल को हनुमान मंदिर में शिविर लगाया जाएगा। इसी दिन, ज्वालादेवी वार्ड के नागरिक तहसील परिसर में आयोजित शिविर में अपना पंजीकरण करा सकेंगे। उन्होंने उन सभी नागरिकों से इन शिविरों का लाभ उठाने की अपील की है जिनका विवाह 26 मार्च, 2010 के बाद हुआ है। सभी शिविर प्रातः 10 बजे से आयोजित होंगे।