ब्रेकिंग : सड़क दुर्घटना और करंट लगने से दो की मौत, दो युवक घायल 

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। जिले में र​विवार की शुरूआत हादसों से हुई। देर रात स्कूटी दुर्घटना में पूर्व सैनिक और नगर क्षेत्र में निर्माणाधीन मकान की छत डालते समय समय मजदूर की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। वहीं एक स्कूटी हादसे में दो युवक घायल हो गए।

फरसाली निवासी 55 वर्षीय देवेंद्र सिंह कोश्यारी, पुत्र राजेंद्र सिंह कोश्यारी, कल देर रात स्कूटी से बागेश्वर की ओर आ रहे थे। गोलना के पास अचानक स्कूटी अनियंत्रित होकर फिसल गई, जिससे वे सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत कपकोट पुलिस को सूचना दी। पुलिस व ग्रामीणों की मदद से उन्हें जिला अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक पूर्व सैनिक थे। मृतक के शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  पौंसारी में पटरी पर लौटने लगा जनजीवन, सड़क और पानी की आपूर्ति हुई सुचारू 

नगर क्षेत्र में मंडलसेरा उत्तरी वार्ड के भनार निवासी 40 वर्षीय सुंदर राम भनार में ही किसी के मकान में छत डालने का कार्य कर रहे थे। इस दौरान वह करंट की चपेट में आ गए। वहां मौजूद लोग उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद कोतवाली पुलिस और ऊर्जा निगम की टीम मौके पर पहुंच चुकी है।हालांकि विभाग ने अभी करंट लगने से मौत होने की बात से इनकार किया है। इधर कांडा रोड में मनकोट के समीप स्कूटी रपटने से दो युवक घायल हो गए दोनों को गंभीर चोट आई हैं। दोनों का जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।