9.21ग्राम स्मैक के साथ दो युवक गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे सघन चैकिंग अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने 9.21 ग्राम स्मैक के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। एसपी चंद्रशेखर आर घोड़के ने खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस ने अनिल कुमार पुत्र जगदीश राम निवासी घटबगड़वार्ड थाना व जिला बागेश्वर,उम्र -20 के कब्जे से 4.87 ग्राम और करन कुमार पुत्र पूरन कुमार निवासी घटबगड़वार्ड थाना व जिला बागेश्वर, उम्र-19 के कब्जे से 4.34 ग्राम स्मैक (हेरोईन) बरामद की। आरोपियों के खिलाफ धारा 08/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने पुलिस टीम को इस सफलता के लिये ₹1000 नगद धनराशि से पुरस्कृत किया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस में एसआई नितिन बहुगुणा समेत अन्य कर्मचारी तैनात थे।