284 ग्राम चरस के साथ दो युवक गिरफ्तार, एसपी ने किया मामले का खुलासा

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। नशे के खिलाफ चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने 284 ग्राम चरस के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। गुरुवार को एसपी ने मामले का खुलासा किया।
  एसपी चन्द्रशेखर घोडके के निर्देशानुसार और सीओ  अजय लाल साह के पर्यवेक्षण में जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे सघन चैकिंग अभियान के तहत पुलिस ने नवीन सिंह हरकोटिया पुत्र श्री प्रताप सिंह हरकोटिया निवासी ग्राम मिकीला खलपट्टा थाना कपकोट जनपद बागेश्वर उम्र 24 वर्ष के कब्जे से 170 ग्राम अवैध चरस और शुभंकर मण्डल  पुत्र श्री अशोक मण्डल, निवासी म०नं0 115 वार्ड नं05 जगतपुरा थाना ट्रांजिट कैम्प रुद्रपुर जनपद ऊ०सिं० नगर उम्र 28 वर्ष के कब्जे से 114 ग्राम समेत कुल 284 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार शुदा दोनो अभियुक्त गणो के विरुद्ध कोतवाली बागेश्वर में धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया । गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जा रहा हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में  SHO कैलाश सिंह नेगी, SSI खष्टी बिष्ट, हेड कांस्टेबल सुरेश आर्या, जय कुमार, कांस्टेबल नरेन्द्र गोस्वामी, चालक भुवन प्रसाद शामिल थे।