
बागेश्वर। यातायात नियमों का सख्ती से पालन कराने के लिए कोतवाली पुलिस और परिहवन विभाग की संयुक्त टीम ने नगर क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया। टीम ने नियम तोड़ने पर एक दोपहिया वाहन को सीज किया गया और 16 वाहन चालकों के चालान काटे गए।
एसपी चंद्रशेखर आर घोड़के के निर्देश पर चलाए गए अभियान के तहत संयुक्त टीम ने शाम के समय वाहनों की चेकिंग की। इस दौरान (ओवरलोडिंग, खतरनाक तरीके से वाहन चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग करये, बिना रिफ्लेक्टर, बिना नम्बर प्लेट, दोषपूर्ण नम्बर प्लेट, बिना हेलमेट वाहन चलाते पकड़े जाने वाले चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई। एसपी घोड़के ने बताया कि अभियान आगे भी जारी रहेगा।
