प्रदेश में दो हजार पुलिस कर्मियों की जल्द होगी भर्ती, जानिए कब होंगे आवेदन

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने पुलिस और पीएसी में पुरुषों के लिए दो हजार पदों पर भर्ती का कार्यक्रम जारी कर दिया है। भर्ती के ऑनलाइन आवेदन आठ नवंबर से शुरू होंगे।
उत्तराखंड पुलिस और पीएसी भर्ती के लिए उम्र सीमा 18 से 22 साल है। इसकी गणना एक जुलाई 2024 से की जाएगी. उत्तराखंड के एससी, एसटी और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम पांच साल की छूट मिलेगी। इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को 12वीं पास होना जरूरी है। आयोग की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, कांस्टेबल जनपद पुलिस पुरुष के 1600 और आरक्षी पीएसी-आईआरबी पुरुष के 400 पदों पर भर्ती होगी। भर्ती के लिए 29 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं। लिखित परीक्षा की तिथि 15 जून तय की गई है। अनारक्षित व ओबीसी अभ्यर्थियों को 300 रुपये और एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस को 150 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा।