
बागेश्वर। मादक पदार्थों की अवैध बिक्री और तस्करी को रोकने के लिए पुलिस का अभियान चल रहा है। कोतवाली पुलिस ने 1.20 किलोग्राम चरस के साथ कपकोट और थराली निवासी युवकों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के खिलाफ धारा-8/20/60 एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। बरामद चरस की कीमत दो लाख रुपये से अधिक है।
एसपी चंद्रशेखर आर घोड़के ने बताया कि चेकिंग के दौरान पुलिस ने बालीघाट तिराहे से मुकेश गोस्वामी पुत्र पूरन गोस्वामी निवासी ग्राम गुलेर थाना कपकोट जिला बागेश्वर उम्र 25 वर्ष और करन उर्फ दीपक आर्या पुत्र श्री तुलाराम उम्र 23 वर्ष निवासी ग्वालदम वार्ड 11 थाना थराली जिला चमोली को चरस के साथ गिरफ्तार किया। दोनों युवक बाइक संख्या UK02A-9590 में 1.20 किग्रा चरस परिवहन करते पकड़े गए।