
बागेश्वर। नशे के खिलाफ चल रहे अभियान में बागेश्वर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। सघन चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों से चरस और स्मैक के दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। एसपी चन्द्रशेखर घोडके के निर्देशन और सीओ अजय लाल साह के पर्यवेक्षण में एसओजी और कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की।
एक किलो से ज्यादा चरस के साथ पकड़ा गया आरोपी
एसओजी टीम ने पन्द्रपाली तिराहा के पास से खीम सिंह (53) पुत्र मलक सिंह, निवासी कर्मी सापुली, थाना कपकोट को 1.040 किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ कोतवाली बागेश्वर में एनडीपीएस एक्ट की धारा 08/20/29 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
स्मैक के साथ गिरफ्तार हुआ युवक
एसओजी और कोतवाली की संयुक्त टीम ने कांडा रोड छतीना वन विभाग बैरियर के पास से अभिषेक वर्मा (22) पुत्र दीपक वर्मा, निवासी कांडा पड़ाव को 4.34 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। इस मामले में एफआईआर संख्या 68/25, धारा 08/21 एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज किया गया है।
टीम को मिला नकद इनाम
गिरफ्तारी करने वाली टीम में निरीक्षक सलाउद्दीन खान, उपनिरीक्षक नितिन बहुगुणा, कांस्टेबल कैलाश तिरुवा, संतोष सिंह, रमेश सिंह (ANTF/एसओजी), भुवन बोरा और राजेन्द्र कुमार शामिल रहे।
टीम की सराहना करते हुए एसपी चन्द्रशेखर घोडके ने पुलिसकर्मियों को ₹2500 नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।





