4.25 ग्राम स्मैक के साथ दो गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। एसपी चन्द्रशेखर आर घोड़के के निर्देश पर सीओ अजय लाल साह के पर्यवेक्षण में जिले में मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए चलाए जा रहे सघन चैकिंग अभियान के तहत कोतवाली एवं SOG की संयुक्त टीम ने दो फरवरी को मुखबीर खास की सूचना पर पौड़ी बैण्ड ताकुला रोड पर चैकिंग के दौरान हल्द्वानी से बागेश्वर की तरफ आ रहे वाहन सं- UK02B 2857 पर सवार 02 व्यक्ति जिनको संदिग्ध प्रतीत होने पर रोक कर पूछताछ की गयी तो पहले ने अपना नाम संदीप बिष्ट S/O स्व0 गोविन्द सिंह बिष्ट R/O नत्थूवाला देहरादून उम्र 22 वर्ष तथा दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम सुभाष कनौली S/O प्रताप सिंह निवासी कठायतबाड़ा बागेश्वर, कोतवाली बागेश्वर उम्र 22 वर्ष बताया चैक करने पर संदीप बिष्ट से 01.94 ग्राम अवैध स्मैक तथा सुभाष कनौली से 2.31 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गईं । दोनों के कब्जे से कुल 4.25 ग्राम स्मैक बरामद हुई। दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करते हुए कोतवाली में धारा 08/21/60 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया । अभियुक्त सुभाष कनौली के विरुद्व वर्ष 2022 में भी कोतवाली बागेश्वर में NDPS का मुकदमा दर्ज है l