
बागेश्वर। पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर आर घोडके के निर्देश पर पुलिस ने नशे के सौदागरों के खिलाफ अपना शिकंजा कसना जारी रखा है। कपकोट थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब की तस्करी कर रहे दो युवकों को 26 पेटी शराब के साथ गिरफ्तार किया है।
चार अक्टूबर को कपकोट थाना क्षेत्र के जगथाना गांव में अवैध शराब पहुंचने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने चेकिंग के दौरान UK -02 B- 4849 अल्टो कार को रोककर तलाशी ली। कार में सवार दो युवक अवैध तरीके से भारी मात्रा में शराब का परिवहन कर रहे थे। तलाशी में पुलिस को कार से कुल 26 पेटी अवैध शराब मिली। 21 पेटी शराब और पांच पेटी बीयर थी। थानाध्यक्ष प्रताप सिंह नगरकोटी ने बताया कि गिरफ्तार युवक तनुज गढिया उर्फ तारा (19 वर्ष), पुत्र आनन्द सिहं, निवासी लीली, थाना कपकोट और सुमित शाही (19 वर्ष), पुत्र हरीश शाही, निवासी असो, थाना कपकोट के खिलाफ धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।