
बागेश्वर। नशे के अवैध कारोबार पर पुलिस ने बड़ी चोट करते हुए 20 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब और दो पेटी बीयर के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है।
कोतवाली पुलिस ने कोतवााल कैलाश सिंह नेगी के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान आरे पुल के पास से हर्षित सिंह पुत्र बिशन सिंह नेगी निवासी तहसील रोड थाना व जनपद बागेश्वर उम्र 25 वर्ष और संजय उपाध्याय पुत्र ओम प्रकाश निवासी नुमाईशखेत थाना व जनपद बागेश्वर उम्र 31 वर्ष को वाहन संख्या- UK01-C- 2291 सेन्ट्रो कार में 20 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब व 02 पेटी बियर परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया। आरोपियों के खिलाफ कोतवाली में धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज करते हुए शराब ले जा रहे वाहन को सीज किया गया।