
बागेश्वर। एसपी चंद्रशेखर आर घोड़के के निर्देश पर आगामी पंचायत चुनावों के दृष्टिगतबढ़ते हुए नशे की प्रवृत्ति पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए जिले में पुलिस का चैकिंग अभियान जारी है। बीते बुधवार को थाना कपकोट पुलिस ने चैकिंग के दौरान करन सिंह कोरंगा पुत्र नंदन सिंह कोरंगा निवासी पालीडुंगरा उम्र- 25 वर्ष को ढाई पेटी अवैध अंग्रेजी शराब और एक पेटी अवैध बीयर के साथ गिरफ्तार किया गया। अरोपी के खिलाफ थाना कपकोट में धारा 60( 1) आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया।