स्कूल से लौट रहे विद्यार्थियों पर गिरा पेड़, मौके पर हुई मौत

ख़बर शेयर करें -

प्रदेश में मानसूनी बारिश का दौर जारी है। बारिश के दौरान नुकसान की सूचनाओं भी लगातार मिल रही हैं। पेड़ गिरने से प्रदेश में एक बड़ा हादसा हुआ है। घटना में दो विद्यार्थियों की मौत हो गई है।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार हादसा टिहरी जिले के घनसाली तहसील क्षेत्र में हुआ। शनिवार को जीआईसी घुमेटीधार में 10वीं क्लास से पढ़ने वाले 16 साल का आरभ बिष्ट पुत्र दरमियान सिंह और 9वीं क्लास में पढ़ने वाली 14 साल की मानसी पुत्री ईश्वर सिंह स्कूल से घर को लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में पेड़ गिर गया और उसकी चपेट में दोनों विद्यार्थी आ गए। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर थाना पुलिस और एसडीआरएफ टीम भी पहुंचे। दोनों छात्रों को पेड़ से नीचे से निकाला गया। जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।