2.511 किलोग्राम चरस के साथ तीन युवक गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। पुलिस ने मादक पदार्थों की अवैध बिक्री और तस्करी रोकने के तहत चलाए जा रहे अ​भियान के तहत ढाई किलो से अ​धिक चरस पकड़ी है। मामले में तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है।
एसपी चंद्रशेखर आर घोड़के ने बताया कि कपकोट पुलिस ने शामा बैंड के समीप से चंचल सिह पुत्र मान सिह निवासी झूनी थाना कपकोट उम्र 38 वर्ष के कब्जे से 0.903 किलोग्राम, लोकपाल सिह पुत्र उत्तम सिह निवासी उपरोक्त उम्र 25 वर्ष के कब्जे से 0.804 किलोग्राम और विक्रम सिह पुत्र चामू सिह निवासी उपरोक्त उम्र 32 वर्ष के कब्जे से 0.804 किलोग्राम समेत कुल 02.511 किलोग्राम चरस बरामद की। आरोपी वाहन संख्या यूके 02 टीए 2854 में चरस लेकर आ रहे थे। चेकिंग के दौरान पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया। आरोपियों के ​खिलाफ धारा- 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने का अभियोग पंजीकृत किया गया। उन्होंने गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 2500 रूपये की नगद धनराशी से पुरस्कृत करने की घोषणा की।