ब्रेकिंग: कार खाई में गिरने से तीन की मौत, एक लापता

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। जिले के कपकोट तहसील क्षेत्र अंतर्गत शायं 5:30 बजे एक ऑल्टो कर संख्या यूके 02 टीए 2676 बदियाकोट से सोराग की तरफ आ रही थी। ग्राम तीख के समीप अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई वहां में चार लोग सवार थे सूचना मिलने पर कपकोट थाना पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि प्रारंभिक सूचना के अनुसार कार में चार लोग सवार थे जिसमें से तीन लोगों की मौत हो गई है। एक महिला की खोजबीन जारी है।

कार सवार लोगों का विवरण- 1)सुंदर सिंह ऐठानी (चालक), 2)मुन्ना शाही, 3)नीलम,4)पूनम पांडे