बागेश्वर। मादक पदार्थों की अवैध बिक्री और तस्करी को रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत एसओजी टीम ने 908 ग्राम चरस के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया।
एसओजी प्रभारी प्रह्लाद सिंह के नेतृत्व में एसओजी पुलिस टीम ने थाना बैजनाथ क्षेत्रान्तर्गत कमोडिया बैंड ग्वालदम रोड डंगोली बाजार के आगे सुरागरसी पतारसी/चैकिंग के दौरान पैदल आ रहे तीन लोगों को संदिग्ध प्रतीत होने पर रोका। पूछताछ/चैक करने पर जगदीश सिंह बिष्ट उर्फ जैक पुत्र ध्यान सिंह बिष्ट, निवासी-ग्राम सिमखेत, बैजनाथ, गरुड़ जिला-बागेश्वर, उम्र-29 वर्ष के कब्जे से 266 ग्राम, रविंद्र नाथ पुत्र पन नाथ गोस्वामी निवासी गंगोली थाना-बैजनाथ, जिला बागेश्वर और हरीश नाथ पुत्र केशर नाथ निवासी ग्राम छटिया थाना बैजनाथ जिला बागेश्वर उम्र-58 वर्ष के कब्जे से 324 ग्राम ( तीनों के कब्जे से कुल 908 ग्राम) चरस बरामद की। बरामद चरस के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम इस चरस को छोटे-छोटे टुकड़ों में जगह जगह बेच देते हैं। आरोपियों के।खिलाफ धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत केसपंजीकृत किया गया है।