
बागेश्वर। सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर गाली गलौज करने और हुड़दंग मचाने वाले तीन युवकों को कांडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
थानाध्यक्ष कैलाश सिह बिष्ट ने बताया कि थाना काण्डा क्षेत्रान्तर्गत सातचौरा के पास अनिल कुमार पुत्र मोहन राम निवासी जौलगांव, भगवान सिह पुत्र बहादुर सिह निवासी नाघरसाहू और पूरन सिह पुत्र गोपाल सिह निवासी नाघरसाहू द्वारा सार्वजनिक स्थान सातचौरा पर आपस शराब के नशे में मदहोश होकर उत्पात मचाया जा रहा था। उनके एक दूसरे के साथ लडाई-झगडा व मारपीट पर उतारू होकर हुड़दंग मचाने पर थाना पुलिस द्वारा तीनो व्यक्तियों को धारा 170 BNSS में गिरफ्तार किया गया। शान्ति व्यवस्था भंग कर हुडदंग मचाने वालो के विरूद्ध अभियान जारी है।