नहाने गए युवक और युवती तेज धार में बहे, एक की मौत, एक की तलाश जारी

ख़बर शेयर करें -

नदी में नहाने गए युवक और युवती बह गए। हादसा
ऋषिकेश में बुधवार शाम को नीम बीच पर हुआ। यहां नहाने के दौरान युवक और युवती गंगा की तेज धारा में बह गए। हादसे में युवती की मौत हो गई, युवक की तलाश जारी है।
   मीडिया रिपोर्टो के अनुसार, घटना शाम करीब साढ़े पांच बजे की है। युवक-युवती के गंगा में डूबने की सूचना मिलने के बाद पुलिस  टीम मौके पर पहुंची और खोजबीन शुरू की। पुलिस ने गर्विता पुत्री लीटू कल्पना कांत निवासी सड़क वाली गली कस्बा रतनगढ़ जिला चूरू राजस्थान को गंगा से निकाला। टीम उसे अस्पताल ले गई जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।  जितेंद्र जाखड़ पुत्र शंकर लाल जाखड़ निवासी पंचायती समिति के पीछे वार्ड नंबर 12 रतनगढ़ जिला चूरू राजस्थान का पता नहीं लग सका है।