प्रदेश में मौसम बदलेगा करवट, कई जिलों में तपिश से मिलेगी राहत

ख़बर शेयर करें -

प्रदेश में बढ़ती तपिश के बीच मौसम लोगों के हल्की ठंडक प्रदान करेगा। मौसम विभाग ने आगामी चार दिनों में मौसम के करवट बदलने के संकेत दिए हैं।
  मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम करवट लेने जा रहा है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने 10 और 11 अप्रैल को पूरे उत्तराखंड में बारिश का अलर्ट जारी किया है। विभाग का कहना है कि आठ अप्रैल से ही राज्य के कई हिस्सों में मौसम बदलना शुरू हो जाएगा और कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। यह बदलाव एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण हो रहा है जो उत्तर भारत की ओर तेजी से बढ़ रहा है।आईएमडी के मुताबिक, आठ अप्रैल को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में बारिश की संभावना है। नौ अप्रैल को इन जिलों के अलावा अल्मोड़ा, चम्पावत और नैनीताल जिलों में भी मौसम बिगड़ सकता है। 10 और 11 अप्रैल को उत्तराखंड के सभी जिलों में बारिश होने की संभावना है। खासतौर पर उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में अधिकांश स्थानों पर अच्छी बारिश हो सकती है।