बागेश्वर। अमेरिका की प्रतिष्ठित फोर्ब्स पत्रिका ने जिले के कारोबारी और समाजसेवी डॉ. जगदीश पांडेय की सक्सेस स्टोरी को प्रमुखता से स्थान दिया है। इस उपलब्धि पर रेडक्रॉस सोसायटी ने उन्हें समानित किया।
डॉ. पांडेय जिले में कंट्रीवाइड स्कूलों की श्रृंखला के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रहे हैं। देश के बड़े कारोबारियों में शुमार पांडेय रेडक्रॉस सोसायटी के वरिष्ठ सदस्य हैं और समय-समय पर समिति की मदद करते हैं। कोरोना काल से अब तक वह सोसायटी को दो लाख रुपये से अधिक की मदद कर चुके हैं। सम्मान समारोह में सोसायटी के चेयरमैन संजय साह जगाती, वाइस चेयरमैन इंद्र सिंह फर्श्वान, जिला सचिव आलोक पांडेय, कोषाध्यक्ष जगदीश उपाध्याय ने उन्हें शॉल ओढ़ाकर और प्रतीक चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। डॉ. पांडेय ने कहा कि फोर्ब्स में नाम आना सम्मान की बात है। रेडक्रॉस के माध्यम से लोगों की सेवा का मौका मिलता है। भविष्य में भी वह समिति के माध्यम से जनसेवा करते रहेंगे। समिति ने लगातार मदद के लिए उनका आभार जताया। इस मौके पर कंट्रीवाइड के सचिव नंदा बल्लभ भट्ट, रेडक्रॉस स्वयंसेवी कैलाश प्रकाश चंदोला, ललित मोहन जोशी, कन्हैया वर्मा, मोहिउद्दीन अहमद तेवाड़ी, डॉ. हरीश दफौटी, हिमांशु चौबे, वेद प्रकाश पांडेय, हिमांशु जोशी, आरपी कांडपाल, कवि कांडपाल आदि मौजूद रहे।