तीन जनवरी को बागेश्वर पहुंचेगी राष्ट्रीय खेलों की मशाल, डीएम ने तैयारियों को लेकर अधिकारियों को दिए निर्देश

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर । 38वें राष्ट्रीय खेलों का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार के लिए शुभंकर मौली प्रचार वाहन में सवार होकर 3 जनवरी को बागेश्वर पहुंचेगा। शुभंकर मौली तीन जनवरी से लेकर छह जनवरी तक बागेश्वर के प्रमुख स्थानों एवं शहर की मुख्य सड़कों और बाजार में घूमकर लोगों को राष्ट्रीय खेल से जुड़ने के लिए प्रेरित करता नजर आएगा। इसके अतिरिक्त 6 जनवरी को 38वें राष्ट्रीय खेलों की मशाल जनपद में पहुंचेगी। राष्ट्रीय खेलों की मशाल एवं शुभंकर मौली के जनपद में पदारने पर जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने अधिकारियों की बैठक लेते हुए समुचित तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने प्रचार वाहन के यातयात प्लान के साथ ही इसमें प्रतिभाग करने वाले लोगों के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रदेश में पहली बार राष्ट्रीय खेलों का आयोजन हो रहा है इसलिए इसका व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार करना सुनिश्चित करें। इस हेतु कालेज के एनसीसी,एनएसएस कैडेट को भी शामिल करने के निर्देश दिए। बैठक में सीडीओ आरसी तिवारी, उपजिलाधिकारी कपकोट अनुराग आर्या, क्रीड़ा अधिकारी किरन नेगी, युवा कल्याण अधिकारी अर्जुन रावत, जिला शिक्षा अधिकारी विनय कुमार, पुलिस विभाग से त्रिलोक राम, नीरज पांडे, सुन्दर सिंह, कमलेश तिवारी, अनिल कार्की आदि उपस्थित रहे।