तीनों ब्लॉक सभागार में हुआ शपथ ग्रहण समारोह, 405 में से मात्र 133 प्रधान ही ले पाए शपथ

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। पंचायत चुनाव के बाद नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों और ग्राम पंचायत सदस्यों ने शपथ ले ली है। जिले में 405 ग्राम प्रधानों में से मात्र 133 ही पद व गोपनीयता की शापथ ले पाए। 272 ग्राम प्रधान कोरम पूरा नहीं होने से शपथ नहीं ले पाए हैं।
   बागेश्वर, कपकोट और गरुड़ ब्लॉक सभागार में बुधवार की सुबह से ही शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। बागेश्वर विकास खंड सभागार में प्रभारी विकास खंड अधिकारी विपिन चंद्र उपाध्याय ने 55 गाम प्रधानों व 319 वार्ड सदस्यों का शपथ दिलाई। 127 ग्राम प्रधानों व वार्ड सदस्यों की दो तिहाई सदस्य पूर्ण होने के उपरांत ही शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा। गरुड़ ब्लॉक सभागर में बीडीओ बीडी जोशी ने 50 ग्राम प्रधानों व 250 वार्ड सदस्यों को शपथ दिलाई। 51 ग्राम प्रधान कोरम के अभाव में महरूम रह गए। कपकोट ब्लॉक सभागार में बीडीओ ख्याली राम आर्य ने 122 ग्राम प्रधानों में से 28 ग्राम प्रधाानों व 343 वार्ड मेंबरों का पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।