प्रदेश में जल्द सक्रिय होगा मानसून, कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में प्री मानसून की दस्तक हो चुकी है। मौसम विभाग 25 जून के बाद कभी भी मानसून सक्रिय होने की औपचारिक घोषणा कर सकता है। फिलहाल मौसम विभाग ने देवभूमि में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। 24-26 जून तक के लिए कुछ जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार आज और कल प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में बादल छाए रह सकते हैं। पर्वतीय क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने और निचले इलाकों में कहीं-कहीं बौछार और झोंकेदार हवाएं चलने की आशंका है। जबकि 24 से 30 जून तक प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में वर्षा के तीव्र दौर हो सकते हैं। पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, नैनीताल, बागेश्वर, चंपावत इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही वज्रपात तेज हवाओं को लेकर भी चेतावनी जारी की गई है।आकाशीय बिजली चमकने और झोंकेदार हवाएं चलने को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है।