प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में दुग नाकुरी तहसील क्षेत्र के पूरन राठौर की बात की है।प्रधानमंत्री ने कहा कि उस्ताद बिस्मिल्लाह खां युवा पुरस्कार से सम्मानित पूरन राठौर ने राजुला मालूशाही न्योली हुड़क्या बौल श्रतु रैण जागर भगनौल आदि विधाओं में रचनाएं प्रस्तुत कर संस्कृति बढ़ाने के क्षेत्र में कार्य किया है वह सराहनीय है।
मन की बात कार्यक्रम में पूरन सिंह राठौर की बात होने पर दुग नाकुरी तहसील क्षेत्र के साथ ही पूरे जिले में खुशी की लहर है।ईधर कपकोट विधायक सुरेश गढ़िया ने कहा है कि प्रधानमंत्री जी की नजर दूरस्थ से दूरस्थ गांव में पूरे देश में है जिसका जीता जागता उदाहरण पूरन सिंह राठौर की कला का मन की बात से प्रसारण करना है।उन्होंने मन की बात कार्यक्रम में पूरन सिंह राठौर जी का जिक्र आने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि इससे कलाकारों युवाओं और अपने क्षेत्र में अच्छे कार्य कर रहे लोगों में आत्मविश्वास बढ़ता है। विधायक गड़िया ने मन की बात कार्यक्रम में जिले के आखिरी क्षेत्र के रीमा के राठौर का नाम आना कपकोट विधानसभा क्षेत्र और जिले के लिए बड़ी उपलब्धि बताया है।