
बागेश्वर। कोतवाली पुलिस ने घर का ताला तोड़कर नकदी चुराने के मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया है।
चार जुलाई 2025 को वादी द्वारा थाना कोतवाली बागेश्वर में एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया। जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि 28 जून2025 को किसी अज्ञात चोर द्वारा मेरे तहसील परिसर में स्थित सरकारी आवास का ताला तोड़कर 10,000/- रूपये चोरी कर लिये हैं।* वादी की तहरीर के आधार पर कोतवाली बागेश्वर में मुकदमा धारा 305A/331(4) BNS की बढ़ोत्तरी की गयी BNS बनाम अज्ञात में पंजीकृत किया गया।
एसपी चंद्रशेखर आर घोड़के के निर्देश पर चोरी करने वाले अज्ञात अभियुक्त की तलाश/गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। गठित पुलिस टीम द्वारा अज्ञात अभियुक्त की तलाश/गिरफ्तारी हेतु सुरागरसी/ पतारसी करते हुए स्थानीय लोगों से पूछताछ कर व थाना क्षेत्रन्तर्गत CCTV कैमरे चैक किये गए।* पुलिस टीम के अथक प्रयासों के बाद पंकज कुमार उर्फ़ अनार उर्फ़ विशाल निवासी भतरौला ब्लॉक के पास बागेश्वर उम्र – 20 वर्ष और शिवम कुमार उर्फ बंटी पुत्र श्री राजा बाल्मीकि निवासी बागनाथ वार्ड थाना व जनपद बागेश्वर उम्र- 19 वर्ष को धारा 305A/331(4) व बढ़ोतरी धारा 317(2)/3(5) BNS में गिरफ्तार किया गया । पंकज कुमार के कब्जे से 2700/- रूपये तथा शिवम कुमार से 2300/- रूपये बरामद किये गये । अभियुक्तगण की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आला नकब लोहे की सरिया व टूटा हुआ ताला बरामद किया गया। पंकज कुमार उर्फ़ विशाल उर्फ़ अनार पूर्व में भी कई अपराधों में संलिप्त रहा है।