बागेश्वर। बागेश्वर पुलिस को सूचना मिली कि तहसील क्षेत्र के हरसिला में एक नाबालिग लड़की की शादी हो रही है।प्राप्त सूचना की तस्दीक हेतु तत्काल आवश्यक कार्यवाही कर उक्त सूचना से उच्चाधिकारियों को सूचित करते हुए प्रभारी एण्टी हयूमैन ट्रैफ़िकिंग यूनिट उ0नि0 मीना रावत/महिला हेल्प लाइन मय सी0डब्ल्यू0सी0 (बाल कल्याण समिति)/वन स्टॉप सेंटर की टीम के साथ* मौके पर गए तो पता चला कि *ग्राम बैसानी हरसिला, हाल निवासी-बागेश्वर की एक नाबालिग लड़की का विवाह उड़लगाँव कोतवाली बागेश्वर निवासी पवन कुमार पुत्र हरीश चन्द्र के साथ होने वाली थी।* जन्मतिथि के सम्बन्ध में *दस्तावेज चैक किये तो लड़की का 18 वर्ष से कम उम्र का होना पाया* गया । इस पर *एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सैल बागेश्वर/सी0डब्ल्यू0सी0, वन स्टॉप सेंटर की टीम द्वारा नाबालिग का विवाह रुकवाया गया* तथा उक्त सम्बन्ध में *नाबालिक के परिजनों की काउंसलिंग करायी गयी उन्हें बाल विवाह अधिनियम के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया बाद काउंसलिंग नाबालिग के परिजन द्वारा लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि पुत्री की शादी बालिग होने के उपरान्त ही करेंगे ।इसी क्रम में लड़के पक्ष के यहाँ जाकर भी टीम द्वारा उक्त सम्बंध में जानकारी देकर जागरुक किया गया व बारात को लड़की के यहाँ जाने से रोका गया। तत्पश्चात प्रभारी A.H.T.U (एण्टी हयूमैन ट्रैफ़िकिंग यूनिट)/ प्रभारी महिला हेल्प लाइन उ0नि0 मीना रावत / सी0डब्ल्यू0सी0, वन स्टॉप सेंटर की टीम द्वारा ग्राम कमेडी ( उडलगाँव), मोटा सिमल में उपस्थित स्थानीय/ ग्रामीणों को बाल विवाह, बाल अपराध, महिला सुरक्षा, चाइल्ड हेल्प लाइन, बाल भिक्षा वृत्ति,मानव तस्करी, साइबर क्राइम,ऑपरेशन मुक्ति, यातायात नियमों, नशा मुक्ति के साथ-साथ डॉयल- *112, 1090,1098 साइबर हेल्पलाइन नम्बर- 1930 आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। उत्तराखण्ड पुलिस एप, अपने और अपने घर वालो से भी उत्तराखण्ड पुलिस एप डाउनलोड करवाने की बात कही “उत्तराखण्ड पुलिस एप” के अन्तर्गत महिलाओ के लिये वरदान “गौरा शक्ति फीचर” आदि के सम्बंध में विस्तार पूर्वक जानकारी देकर जागरूक किया गया।तथा पुलिस-प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गयी।