प्रदेश में गर्मी का सितम जारी है। मैदान से लेकर पहाड़ तक के लोग गर्मी और उमस से परेशान हैं। हालांकि मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में गर्मी से हल्की राहत मिलने की उम्मीद जताते हुए चार और पांच जून को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश होने का अनुमान जताया है।
मौसम विभाग के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह के मुताबिक उत्तराखंडके पहाड़ी जिलों में अच्छी बारिश और मैदानी इलाकों में हल्की बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है।
उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा आदि जिलों समेत चार और पांच जून को प्रदेश के अधिकांश इलाकों में बारिश दर्ज की जाएगी। प्रदेश के पहाड़ी जिलों में 40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का भी येलो अलर्ट दिया गया है। ऐसे में चारधाम जाने वाले तीर्थ यात्रियों से अपील है कि यात्रा पर जाने से पहले मौसम की जानकारी जरूर जुटा लें।