बागेश्वर। राष्ट्रीय कला उत्सव में पहला स्थान हासिल कर जिले का मान बढ़ाने वाली राइका सलानी की छात्रा मनीषा रावल को विद्यालय में सम्मानित किया गया। विद्यालय प्रबंधन समिति और अभिभावक शिक्षक संघ ने मनीषा के मार्गदर्शक शिक्षक डा. हरीश दफौटी और उसके माता – पिता बसंती देवी और सुंदर सिंह का भी सम्मान किया गया।
कला उत्सव में राष्ट्रीय स्तर पर पहला स्थान हासिल करने के बाद मनीषा और कला शिक्षक डा. दफौटी को दिल्ली में आयोजित परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में भाग लेने, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मिलने, गणतंत्र दिवस परेड सहित कई कार्यक्रमों में भागीदारी करने का मौका मिला। दिल्ली से वापस लौटने के बाद गुरुवार को विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मनीषा को प्रधानाचार्य दिनेश चंद्र ने 2500 रूपये का पुरस्कार प्रदान किया। मौजूद लोगों ने मनीषा और शिक्षक डा. दफौटी की सराहना की। पीटीए अध्यक्ष गोपाल दत्त जोशी और एसएमसी अध्यक्ष बलवंत सिंह ने मनीषा को लाहुर घाटी का गौरव बताया।