
दूसरे दिन भी देश में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। वहीं पहले दिन आए भूकंप करने वालों का आंकड़ा डेढ़ हजार के करीब पहुंच गया है।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार अफगानिस्तान में फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.3 दर्ज की गई है। भारत के राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के अनुसार, झटके स्थानीय समयानुसार शाम 5 बजकर 59 मिनट पर महसूस किए गए।
इससे पहले सोमवार सुबह आए 6.0 तीव्रता के भूकंप में मरने वालों का आंकड़ा 1400 के पार पहुंच गया है और करीब 3,000 लोग घायल हुए हैं। अभी भी राहत टीमें मलबे के नीचे फंसे लोगों को निकालने में जुटी हैं। यह भूकंप एक पहाड़ी क्षेत्र में आया था, जिससे कई गांवों में घर पूरी तरह ढह गए और लोग घंटों तक मलबे के नीचे दबे रहे। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सोमवार को अफगान विदेश मंत्री मावलवी अमीर खान मुत्ताकी से बात की। उन्होंने आपदा में जान गंवाने वालों के प्रति संवेदना व्यक्त की और इस कठिन समय में समर्थन की पुष्टि की।
उन्होंने कहा है कि “आज मैंने अफगान विदेश मंत्री मावलवी अमीर खान मुत्ताकी से बात की। भूकंप में जान गंवाने वालों के प्रति संवेदना व्यक्त की। बताया कि भारत ने आज काबुल में 1,000 परिवारों के लिए तंबू भेजे हैं। 15 टन खाद्य सामग्री भी भारतीय मिशन द्वारा काबुल से कुनार भेजी जा रही है। आगे की राहत सामग्री कल से भारत से भेजी जाएगी। घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।