आचार संहिता लगते ही बढ़ी पुलिस की सक्रियता, डेढ़ लाख की शराब के साथ युवक गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। लोकसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता लगते ही पुलिस ने मादक पदार्थों की अवैध बिक्री और तस्करी के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। पुलिस की एसओजी टीम और आबकारी टीम ने करीब डेढ़ लाख रुपये की अवैध शराब के साथ युवक को गिरफ्तार किया।

एसओजी प्रभारी एसआई प्रहलाद सिंह के नेतृत्व में एसओजी टीम ने सुंदर सिंह दानू पुत्र प्रताप सिंह दानू
निवासी ग्राम कालो बदियाकोट थाना कपकोट
उम्र 35 वर्ष को उसके घर/गौशाला में रखी 12 पेटी अंग्रेजी शराब व 14 पेटी किंगफिशर बियर के साथ गिरफ्तार किया। बरामद शराब की कीमत 1,43,239 रुपये बताई जा रही है। आरोपी के खिलाफ कपकोट थाने में  धारा 60(1) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।