आभूषणों की सफाई के बहाने सोने की चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, सोना भी बरामद

ख़बर शेयर करें -


थाना पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत जेवर की सफाई करने के नाम पर एक व्यक्ति ने एक महिला को अपने झांसे में ले लिया। उसके टॉप्स से 0.85 ग्राम सोना पार कर लिया। ठगी का एहसास होने पर पीड़िता का पति थाने पहुंचा। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे दबोच लिया। उसके पास से गलाया गया सोना व अन्य उपकरण बरामद किया। उसे न्यायालय में पेश किया। न्यायालय के आदेश पर उसे अल्मोड़ा जेल भेज दिया है।
सोमवार की शाम पीड़ित हरीश चंद्र पुत्र भीम राम निवासी मल्लाफेर थाने में पहुंचे। उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति सोने-चांदी के जेवरों की साफ-सफाई के बहाने घर में पहुंची। इस दौरान उसने उसकी पत्नी को विश्वास में लेकर उसके कानों के टॉप्स सफाई के लिए ले लिए। इस दौरान उसने टॉप्स को एक केमकिल में डाला। इस दौरान टॉप्स का काफी हिस्सा केमिकल मे गला कर गायब कर दिया। तहरीर के आधार पर पर पुलिस ने धारा 316(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए अीम गठित की। टीम ने 21 वर्षीय छोटू कुमार पुत्र बबलू कुमार साहू निवासी जमुनिया थाना परबता जिला भागलपुर राज्य बिहार उम्र 21 वर्ष को रात्रि 10.15 बजे सरयू पुल के पास कपकोट से गिरफ्तार किया। वह भागने की फिराक में था। आरोपी के कब्जे से वादी के टाँप्स का गलाया हुआ हिस्सा 0.85 ग्राम सोने का टुकड़ा एवं जेवर साफ करने हेतु प्रयुक्त थोड़ी थोड़ी मात्रा मे केमिकल, कास्टिक सोडा,डीजल, पितांबरी, हल्दी,नीबू,सोडा का मिश्रित पानी,प्लास्टिक के कटोरे बरामद किया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह गले हुए सोने को केमिकल से अलग करने हेतु एक खाली प्लास्टिक के कटोरे मे कॉपर का छल्ला डालकर उसमें गले हुए सोने का केमिकल वाला पानी डालता है। रंगहीन कास्टिक सोडा डालकर उसे करीब 15 – 20 मिनट ढक कर रख देता है। 15-20 मिनट बाद गला हुआ सोना काँपर के छल्ले पर चिपक जाता है। उसके बाद वह दूसरे कटोरे मे गरम कर एवं आग की मदद से शुद्ध सोना अलग कर लेता