
बागेश्वर। मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी ने बुधवार को विकास भवन सहित नगर के विभिन्न विभागों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान तीन अधिकारी और सात कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। सीडीओ ने सभी गैरहाजिर अधिकारियों-कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
सीडीओ तिवारी ने जिला विकास कार्यालय, डीआरडीए, समाज कल्याण, अर्थ एवं संख्या, सहकारिता, उद्यान, कृषि, बाल विकास, पशुपालन, मत्स्य, ग्रामीण निर्माण, डेयरी, रीप परियोजना, उरेड़ा, पंचायती राज, पंचस्थानि, युवा कल्याण, बहुउद्देश्यीय वित्त एवं विकास निगम, लोनिवि, आयुर्वेदिक, होम्यापैथिक,उद्योग, लघु सिंचाई आदि कार्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान विभागवार उपस्थिति, अनुपस्थिति एवं अवकाश अभिलेखों की गहन जांच की गई। अधिकारियों-कर्मचारियों के उपस्थिति पंजिका के निरीक्षण और अपनी सीटों से अनुपस्थित पाए जाने पर सीडीओ ने कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को उपस्थिति अनुशासन और कार्यस्थल के व्यवहार को सख्ती से सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।





