सुमटी की प्रेमा ने किया डब्ल्यूपीएल में दमदार प्रदर्शन, पहले ओवर में चटकाया बेथ मूनी का विकेट

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। प्रेमा रावत ने डब्ल्यूपीएल के पहले ही मैच में शानदार प्रदर्शन कर अपनी छाप छोड़ी। उन्होंने पहले मैच में दो ओवर की गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाज बेथ मूनी का विकेट लिया। मूल रूप से बागेश्वर जिले के सुमटी गांव की रहने वाली प्रेमा को आरसीबी ने 1.20 करोड़ रुपये में अपनी टीम में लिया था। शुक्रवार को उन्हें पहले मैच में खेलने का मौका मिला। उन्होंने हेमलता दयालन का कैच पकड़ा। गेंदबाजी करते हुए पहले ही ओवर में अर्धशतक जमा चुकी बल्लेबाज बेथ मूनी को कप्तान स्मृति मांधना के हाथों कैच करवाकर डब्ल्यूपीएल में अपना पहला विकेट हासिल किया। प्रेमा दाएं हाथ की लेग स्पिन बॉलर और मध्यक्रम के बल्लेबाज हैं।