पिथौरागढ़। जिले के धारचूला में भूस्खलन से एक विशालकाय बोल्डर मल्ली बाजार में गिरने से दो मंजिला मकान पूरी तरह से ध्वस्त हो गया। गनीमत रही कि यहां रहने वाले 14 परिवारों को खतरा भांपते हुए दिन में ही अन्यत्र शिफ्ट कर दिया था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। अलबत्ता बोल्डर गिरने से लाखों का नुकसान हो गया है। सेना, एसडीआरएफ और पुलिस के जवान राहत कार्य में जुटे हैं।
क्षेत्र में हो रही मूसलाधार बारिश से धारचूला-तवाघाट सड़क में एलधार के पास भूस्खलन हो गया था। भूस्खलन के दौरान पहाड़ी से गिरा विशालकाय बोल्डर सड़क किनारे अटक गया था। बोल्डर धारचूला की मल्ली बाजार के ठीक ऊपर अटका था। जिसे देखते हुए प्रशासन ने 14 परिवारों को अन्यत्र शिफ्ट होने के निर्देश दिए थे। खतरे को देखते हुए सभी परिवारों ने रिश्तेदारों के घरों में शरण ली थी। शाम को सड़क किनारे अटका बोल्डर मल्ली बाजार में आ गिरा। इससे व्यवसायी ओपी वर्मा का 12 कमरों और दुकानों का दोमंजिला मकान पूरी तरह से ध्वस्त हो गया। बोल्डर मकान पर गिरने से पूरे बाजार में धूल का गुबार फैल गया। वहां पर अफरातफरी मच गई। मौके पर सेना, स्काउट के जवानों के अलावा एसडीआरएफ और पुलिस जवान रेस्क्यू में जुटे हैं। बोल्डर और मलबे से अन्य मकानों के भी ध्वस्त होने की संभावना जताई जा रही है।