
सितंबर का महीना बीतने वाला है, लेकिन मानसूनी आफत अभी खत्म नहीं हुई है। देवभूमि उत्तराखंड में एक बार फिर आसमानी आफत आई है।
गुरुवार सुबह ही चमोली में बादल फट गया। इससे चमोली और नंदानगर में भीषण बरसात शुरू हो गई है। कुंतरी और धुर्मा गांव में बादल फटने की घटना ने भारी तबाही मचाई है। हादसे में पांच लोगों को लापता होने की जानकारी सामने आ रही है। लापता लोगों की तलाश अभी जारी है। हालांकि अभी नुकसान की स्पष्ट जानकारी नहीं है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार एक गांव में दो और एक गांव में तीन लोग लापता हैं।
वहीं, हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर मेडिकल टीम,एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें पहुंच गई हैं। चमोली जिले में मूसलाधार बारिश के कारण बादल फटने से पांच लोगों के लापता होने की सूचना थी। भारी मलबे के कारण छह इमारतें मलबे में तब्दील हो गईं। स्थानीय प्रशासन का कहना है कि अभी तक इस घटना में हुए वास्तविक नुकसान का पूरा आकलन नहीं हो पाया है। बचाव कार्य पूरे होने के बाद ही स्थिति की पूरी जानकारी सामने आ पाएगी।