
बागेश्वर। तीन दिन से लापता युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। गरुड़ ब्लॉक के अंणा गांव के जंगल में गाय-बकरी चरा रहे ग्वालों ने जंगल में एक युवक को पड़ा देखा। ग्रामीणों को सूचना देने पर मौके पर पहुंची भीड़ में युवक की पहचान लक्की कुमार (21) पुत्र हरीश राम, निवासी अणा, के रूप में हुई।
सूचना मिलते ही कोतवाली बैजनाथ से थानाध्यक्ष कैलाश बिष्ट, एसआई उमेश रजवार, नायब तहसीलदार भूपाल गिरी, राजस्व उपनिरीक्षक रेनू भंडारी मौके पर पहुंचे। नायब तहसीलदार भूपाल गिरी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए बागेश्वर भेज दिया गया है।
मृतक के पिता हरीश राम ने बताया कि लक्की तीन दिन पहले बारात में पचना गया था। उसके साथ गए अन्य बच्चे घर लौट आए थे, लेकिन वह नहीं पहुंचा। परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की, पर कोई पता नहीं चला। सोमवार को पशु चरा रहे ग्रामीणों ने जंगल में युवक के पड़े होने की सूचना दी।
घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।





