
बागेश्वर। जिला मुख्यालय में सड़क किनारे एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है।
नगर के सैम मंदिर वार्ड, नदीगांव में आइसक्रीम फैक्ट्री के समीप एक व्यक्ति के सड़क किनारे बेसुध पड़े होने की सूचना क्षेत्रवासियों ने पुलिस को दी थी। पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान आनंद कालाकोटी उम्र 50 साल निवासी वनखोला के रूप में हुई। सीओ अजय लाल साह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम कराया गया है। मौत के मामले की जांच की जा रही है।