एसडीएम का पालिका दफ़्तर पर अचानक छापा, दो कर्मचारी गायब, कार्यप्रणाली पर जताई नाराजगी

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। उपजिलाधिकारी प्रियंका रानी ने सोमवार को नगर पालिका परिषद कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विभिन्न पटलों की कार्यप्रणाली, प्रशासनिक व्यवस्थाओं और उपस्थिति पंजिका का विस्तार से अवलोकन किया।

एसडीएम ने जन्म–मृत्यु पंजीकरण, कर संग्रह, साफ–सफाई अनुभाग, लेखा विभाग सहित प्रमुख पटलों के रिकॉर्ड, लंबित मामलों और जन शिकायतों के निस्तारण की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों–कर्मचारियों से दैनिक कार्यों की प्रगति की जानकारी भी ली और कार्यप्रवाह में पारदर्शिता बनाए रखने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  खतरे' की घंटी: सरयू में बहा आदमी, इमारतों में आई दरारें; प्रशासन ने घंटों मोर्चा संभाला

जांच के दौरान दो कर्मचारी बिना पूर्व सूचना और बिना स्वीकृत अवकाश के अनुपस्थित पाए गए। इस पर एसडीएम प्रियंका रानी ने कड़ी नाराज़गी जताई और स्पष्ट कहा कि कार्यालय में अनुशासनहीनता व कार्य में लापरवाही किसी भी परिस्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  बागेश्वर में ग्राम पंचायतों के रिक्त पदों पर उप-चुनाव की अधिसूचना जारी, आचार संहिता लागू

उन्होंने सभी कर्मचारियों को समय पर कार्यालय में उपस्थिति सुनिश्चित करने तथा जनता से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता के साथ तय समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए। एसडीएम ने कहा कि नगर पालिका का मुख्य उद्देश्य जनता को बेहतर, त्वरित और पारदर्शी सेवाएँ उपलब्ध कराना है, जिसके लिए सभी का जिम्मेदार होना आवश्यक है।

Ad Ad Ad