वन भूमि हस्तांतरण के लंबित प्रकरणों की हुई समीक्षा, दर्जा राज्यमंत्री, विधायक और डीएम ने दिए प्रकरणों के जल्द निस्तारण के निर्देश

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। जिले में सड़क मार्ग निर्माण को लेकर वन भूमि की अड़चनों को दूर करने एवं लम्बित सड़क मार्गों के प्रस्तावों को लेकर पीएमजीएसवाई अनुश्रवण समिति के उपाध्यक्ष शिव सिंह बिष्ट, विधायक पार्वती और जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने सम्बंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की।
जिला सभागार में हुई बैठक में दर्जा राज्य मंत्री शिव सिंह बिष्ट ने कहा कि जिले में कई ऐसी सड़के है,जिनका जनहित में बनाया जाना आवश्यक है। उन्होंने अधिकारियों को वन भूमि हस्तांतरण को लेकर लंबित सड़क मार्ग के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। विधायक पार्वती दास ने कहा कि विधानसभा बागेश्वर में वन भूमि हस्तांतरण के प्रकरण काफी लम्बे समय से लंबित है। जिनका जल्द निस्तारण किया जाना है। ताकि स्थानीय जनता को इसका लाभ मिल सके।

डीएम पाल ने वन भूमि हस्तांतरण को लेकर लम्बित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। पीडब्ल्यूडी विभाग के पास 16 वन भूमि हस्तांतरण के लम्बित प्रकरणों को लेकर जिलाधिकारी ने एक-एक सड़क मार्ग के प्रस्तावों का समय निर्धारित करते हुए निस्तारण करने के निर्देश पीडब्ल्यूडी को दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन सड़क मार्गो के मानचित्र स्वीकृति, समरेखण, सर्वेक्षण, मुआवजा आदि प्रक्रियाओं की औपचारिकता होनी है, उन्हें शीघ्र पूरी कर ली जाए। जिलाधिकारी ने कहा जिन विभागों के सीए लैंड से संबंधित प्रकरण है वे एक सप्ताह के भीतर उपजिलाधिकारी कपकोट को प्रेषित करें, ताकि उनका निस्तारण किया जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  डीएम ने किया अस्पताल का औचक निरीक्षण, अनुपस्थिति मिले पांच डाॅक्टर

बैठक में वन विभाग की ओर से बताया गया कि लोनिवि बागेश्वर के पास 20, लोनिवि कपकोट के पास 12, ग्रामीण निर्माण विभाग 01, लोनिवि रानीखेत 02, पेयजल निगम 11, परिवहन 01, सेना 03 व  हाइड्रो पॉवर के पास 01 प्रकरण लंबित है। बैठक में एसडीएम अनुराग आर्या, एसडीओ सुनील कुमार, संभागीय परिवहन अधिकारी रत्नाकर सिंह, सहायक अभियंता विजेंद्र मेहरा सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।