राजस्व उपनिरीक्षक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों में शोक की लहर

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। जनपद के असों, बोहाला क्षेत्र में सेवारत पटवारी (राजस्व उप निरीक्षक) किशोर कांडपाल की कल शाम संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। बताया जा रहा है कि कांडपाल कल शाम अपने घर में खाना खा रहे थे, तभी अचानक वह बेहोश हो गए।परिजनों और स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें जिला अस्पताल पहुँचाने की व्यवस्था की, लेकिन दुर्भाग्यवश उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही राजस्व विभाग के अधिकारी और कर्मचारी स्तब्ध रह गए। कांडपाल के आकस्मिक निधन से उनके गृह क्षेत्र गरुड़ और बोहाला क्षेत्र में गहरा मातम पसरा हुआ है। स्थानीय लोग उन्हें एक कर्तव्यनिष्ठ और मृदुभाषी अधिकारी के रूप में याद कर रहे हैं। फिलहाल, मौत के कारणों की जाँच की जा रही है, जिससे वास्तविक स्थिति का पता चल सके।