
बागेश्वर। जंगल और खेतों में लग रही आग से वातावरण में फैली धुंध से परेशान लोगों की पुकार इंद्रदेव तक पहुंच ही गई। सोमवार को मौसम ने करवट बदली और बादलों की गड़गड़ाहट के साथ अच्छी बारिश हुई। बारिश के दौरान शाम पांच बजे ही अंधेरा छा गया। वहीं बारिश होने से लोगों को धुंध से राहत मिली है।
प्रदेश के अन्य जिलों में भी मौसम विभाग ने मौसम के करवट बदलने की संभावना जताई है।
यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में अगले हफ्ते शीतकाल का 'पहला वार', 4 दिसंबर से पहाड़ों पर बर्फबारी का अलर्ट




