प्रदेश में एक बार फिर मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। आगामी चार दिनों में प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश होने का पूर्वानुमान जताया गया है।
मौसम विभाग के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि राज्य के सभी जनपदों में भारी बारिश का पूर्वानुमान है। उन्होने बताया कि 10 अगस्त तक प्रदेशभर के अधिकांश जनपदों में भारी बारिश की संभावना है। सात अगस्त के बाद कई जिलों में बारिश बढ़ सकती है। इस दौरान उन्होंने पहाड़ की यात्रा करने वाले लोगों से विशेष सावधानी बरतने की भी अपील की है। साथ ही नदी किनारे रहने वाले लोगों को विशेष सावधानी बरतने को कहा है। अगले चार दिनों तक ऐसे ही मौसम बना रह सकता है।