बागेश्वर। धनतेरस के दिन बैजनाथ क्षेत्रान्तर्गत ग्राम रणकुड़ी में दीपावली पर्व के दौरान आपसी रंजिस के चलते पड़ोसी के घर के अन्दर गैस सिलेन्डर में आग लगाने वाले नामजद अभियुक्त को थाना बैजनाथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है।29 अक्टूबर 2024 को कुन्दन नाथ पुत्र मदन नाथ निवासी ग्राम रणकुड़ी, तहसील गरुड़ जनपद बागेश्वर द्वारा आपसी जमीनी रंजिश के चलते अपने पड़ोसी नारायण गिरी निवासी ग्राम रणकुड़ी तहसील गरुड़ जनपद बागेश्वर के घर में घुसकर उसके परिजनों के साथ गाली गलौच करते हुए गैस सिलेन्डर लीक कर उसमें आग लगा दी गयी थी जिसमें 06 व्यक्तियों की मृत्यु एवं 04 लोग गंभीर रुप से घायल हो गये थे । उक्त सम्बन्ध में राजस्व उपनिरीक्षक नौगांव क्षेत्र में मुकदमा पंजीकृत होने के उपरांत उच्चाधिकारियों के आदेश से मुकदमा थाना बैजनाथ को हस्तान्तरित हुवा जिसमें विवेचनात्मक कार्यवाही करते हुए थाना पुलिस द्वारा मृतकों का पोस्टमार्टम रिपोर्ट व घायलों का मेडिकल रिपोर्ट प्राप्त करते हुए गवाहों के बयान अंकित किये गये तथा अभियोग में उपलब्ध साक्ष्य के आधार पर धारा 115/131बी0एन0एस0 का लोप कर धारा 103 बी0एन0एस0 की बढ़ोत्तरी कर बुधवार को को अभियुक्त कुन्दन नाथ निवासी ग्राम रणकुड़ी तहसील गरुड़ जनपद बागेश्वर को धारा 103/109/3265/333/352 BNS के तहत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।