प्रदेश में पल-पल मौसम बदल रहा है। कहीं भारी बारिश हो रही है, तो कहीं लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने चारधाम यात्रियों और भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को अतिरिक्त सतर्कता बरते जाने की सलाह दी है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने 16 जुलाई तक प्रदेश भर में भारी बारिश, आंधी और बिजली गिरने की ‘येलो’ अलर्ट जारी की है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार अगले कुछ दिन मौसम का मिजाज इसी प्रकार का बना रह सकता है। टिहरी, देहरादून, पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर में आज कहीं-कहीं मध्यम से भारी वर्षा के एक से दो दौर हो सकते हैं। अन्य जिलों में आंशिक बादल छाये रहने के साथ कहीं-कहीं हल्की वर्षा हो सकती है। मैदानी क्षेत्रों में उमस परेशान कर सकती है।