
बागेश्वर, उत्तराखंड।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सख्त निर्देशों और कफ सिरप प्रकरण की राष्ट्रीय संवेदनशीलता को देखते हुए, उत्तराखंड खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने पूरे प्रदेश में औषधियों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए सघन अभियान छेड़ दिया है। इसी क्रम में, जनपद बागेश्वर की औषधि निरीक्षक पूजा रानी ने लगातार दो दिनों (10/10/2025 और 11/10/2025) तक गरुड़ और बैजनाथ-गरुड़ क्षेत्रांतर्गत मेडिकल स्टोरों और थोक विक्रेताओं पर औचक निरीक्षण की कार्रवाई की है।
दो दिनों की कार्रवाई का सार
निरीक्षण के दौरान, गंभीर अनियमितताएं और लाइसेंस की शर्तों का उल्लंघन पाए जाने पर प्रशासन ने कठोर कदम उठाए हैं:
दिनांक प्रभावित फर्म/स्टोर मुख्य कार्रवाई
10/10/2025 02 मेडिकल स्टोर (बैजनाथ-गरुड़) गंभीर अनियमितताएं पाए जाने पर क्रय-विक्रय पर रोक और दुकानों को मौके पर बंद करने का आदेश।
11/10/2025 02 मेडिकल स्टोर (गरुड़ क्षेत्र) अनियमितताएं पाए जाने पर 7 दिन के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया।
दोनों ही दिनों की कार्रवाई में कुल 4 कफ सिरप के नमूने (प्रत्येक दिन 2) गुणवत्ता जांच हेतु जब्त किए गए हैं।
लाइसेंस निलंबन की संस्तुति और स्टॉक की स्थिति
दोनों ही निरीक्षणों में अनियमितताओं का अनुपालन संतोषजनक न होने की स्थिति में, संबंधित फर्मों के लाइसेंस को औषधि एवं सौंदर्य प्रसाधन अधिनियम 1940 के तहत निलंबित करने की संस्तुति की गई है।


