खाई में गिरकर डाक रनर की मौत, भालू के हमले की आशंका

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। डाक लेकर जा रहे डाक रनर की खाई में गिरने से मौत हो गई। युवक पर भालू या किसी अन्य हिसंक जीव के हमला करने की आशंका है। पुलिस और वन विभाग की टीम जांच कर रही है।
हरियाणा के महेंद्रगढ़, पानीपत निवासी यश शर्मा उम्र 20 साल भनार गांव के डाकखाने में डाक रनर था। मंगलवार की सुबह वह रोजाना की तरह डाक लेकन भनार जा रहा था। शामा बाजार से कुछ दूरी पर लोगाें ने सड़क किनारे उसकी साइकिल पड़ी देखी। खाई में गिरने की आशंका को देखते हुए प्रशासन को सूचित किया। सूचना के बाद एसडीआरएफ की टीम राजेंद्र सिंह रावत के नेतृ़त्व में मौके पर पहुंची और युवक के शव को खाई से बाहर निकाला। एसओ मनीष शर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। परिजनों को सूचना कर दी है। डीएफओ ध्रुव सिंह मर्तोलिया ने बताया कि टीम को मौके पर भेजा गया है। जांच चल रही है।