
बागेश्वर। सार्वजनिक स्थानों पर हुड़दंग मचाने एवं शांति व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कपकोट पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में दो युवकों को गिरफ्तार किया है।
पहला मामला: डायल 112 पर कॉलर मनीष सिंह मेहरा (ग्राम प्रधान), निवासी पाकड़, थाना कपकोट, उम्र 27 वर्ष ने सूचना दी कि सुंदर सिंह, पुत्र हयात सिंह, निवासी पाकड़, उम्र 23 वर्ष लड़ाई-झगड़ा कर रहा है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो पाया कि सुंदर सिंह आमदा फौजदारी की स्थिति में था और गाली-गलौज कर रहा था। पुलिस ने उसे धारा 170/126/135/135(3) BNSS के अंतर्गत गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रारंभ की है।
दूसरा मामला: कॉलर सुरेश चंद्र, पुत्र देवी दत्त, निवासी बैड़ा मझेड़ा, थाना कपकोट ने डायल 112 पर सूचना दी कि उसका बेटा झगड़ा कर रहा है। पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया कि धीरज भट्ट, पुत्र सुरेश चंद्र भट्ट, उम्र 28 वर्ष, मारपीट कर रहा था और गाली-गलौज करते हुए काफी उग्र था। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए धीरज भट्ट को धारा 170/126/135/135(3) BNSS के अंतर्गत गिरफ्तार किया। दोनों मामलों में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।