लाखों का गबन करने वाले पोस्ट मास्टर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। 25 अक्टूबर को वादी डाक निरीक्षक अनिल व्यास ने खाताधारकों की शिकायत पर जांच के बाद कांडा थाने में तहरीर दी कि सुरेंद्र सिंह पंचपाल(32) पुत्र गोवर्धन सिंह ग्राम पोस्ट सिमगड़ी ने अपनी नियुक्ति 13 मार्च 2012 के बाद खाताधारकों के बचत खातों में कूटरचित पासबुक बनाकर कुल 59 खाताधारकों की धनराशि 25लाख 66 हजार 9 सौ 50 रूपए की धोखाधड़ी कर गबन करने और डाकघर सिमगड़ी की सात लाख एक हजार आठ सौ पचपन रूपए कम पाए जाने, जांच में अब तक 32 लाख अड़सठ हजार आठ सौ पांच रूपए का गबन पाया गया है। संबंधित तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ कांडा थाने में धारा 409/420/467/468/471 दर्ज की गई।मामले की गंभीरता को देखते हुए कांडा पुलिस ने गबन की धनराशि बरामद करने और गबन में किसी अन्य की भूमिका संलिप्त होने की संलिप्तता के संबध में गहनता से विवेचना कर आवश्यक कार्रवाई की गई। मुकदमा दर्ज होने के महज 12 घंटे के भीतर पुलिस ने आरोपी को उसके घर सिमगड़ी से गिरफ्तार किया है।